भोजपुरी फ़िल्म 'दिल लागल लंदन वाली से' की शुरुवात

Dil Lagal London Wali se
भोजपुरी फ़िल्म 'दिल लागल लंदन वाली से' का भव्य मुहूर्त इन्दु सोनाली के गाने से मुम्बई में किया गया । इस फ़िल्म का निर्माण क्लाउड वन इंटरनेशनल लिमिटेड और Omdipcinevishan के बैनर तले किया जा रहा है, जिसे अर्जुन गौतम और नीलेश सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू हो जाएगी। फ़िल्म के बारे में उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म की कहानी काफी रोमांचक होगी, क्योंकि यह कहानी देश से शुरू होकर सात समंदर पार लंदन तक जाएगी। फ़िल्म में इसी रोमांचक सफर की झलक मिलेगी। इस फ़िल्म के डायरेक्टर विष्णु शंकर बेलु हैं, जबकि फ़िल्म में अमरीश सिंह और स्वीटी छाबड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फ़िल्म में लिरिक्स विष्णु शंकर,म्यूजिक मुन्ना दुबे और डीओपी संजय सिंह का होगा।
Previous Post
Next Post

post written by:

1 टिप्पणी: