फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ सुपर डूपर हिट

भोजुपरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और सेंशेनल अदाकारा काजल राघवानी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए सुपर डूपर हिट हा गई है। यह फिल्‍म रजत इंटरटेंमेंट द्वारा चार अगस्‍त से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े स्‍तर पर रिलीज किया गया था, जिसे सिने प्रेमियों ने खूब पसंद किया। पहले दिन से ही इस फिल्‍म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का हूजम उमड़ पड़ा था।
एम के डी मोसन फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ के प्रोडयूसर पल्‍लव रोहन ने कहा कि दर्शकों के इसी प्‍यार से हमें एक अच्‍छी और बेहतरीन फिल्‍म बनाने की प्रेरणा मिलती है। जब लोग बेहद संजीदगी से आपकी काम की तारीफ करें, तब उनके प्रति आपकी जिम्‍मेदारी भी बढ़ जाती है। लोग कहते हैं कि दर्शकों को जो पसंद है, हम वही दिखाते हैं। मगर हमारी भूमिका यहां उनकी पसंद का ख्‍याल कर एक बेहतरीन और क्‍वालिटी वाली फिल्‍में बनाने की है, ताकि यह भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री के स्‍तर को और उम्‍दा बनाए। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज के बाद हमें अनुमान था कि फिल्‍म लोगों को काफी पसंद आने वाली है। मगर जिस तरह से दर्शकों का रिस्‍पांस मिल है, हम उम्‍मीद करते हैं ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ साल की बड़ी हिट फिल्‍म होगी। फिल्‍म के बारे में निर्देशक देव पांडेय का कहना है कि ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ कंप्‍लीट एक्‍शन पैक्‍ड मूवी है, जिसमें देशभक्ति के साथ – साथ भारत की गंगा – जमुनी तहजीब के सामंजस्‍य को बखूबी दिखाने की कोशिश की है। इस फिल्‍म की कहानी को काफी संजीदगी से हमने पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। फिल्‍म में हर बार की तरह अभिनेता खेसारीलाल यादव की काजल राघवानी के साथ केमेस्‍ट्री दर्शकों को खूब इंटरटेन कर रही है।
बता दें कि, फिल्‍म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा सुपर खलनायक अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी, संजय पांडेय, के के गोस्‍वामी, रति पांडेय, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, देव सिंह, पप्‍पू यादव, मनीष चतुर्वेदी, राधे‍ मिश्रा, त्रिशा खान और ज्‍योति कलश जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिका में नजर आयीं हैं। फिल्‍म में संभावना सेठ का लटके – झटके एंटरटेनमेंट के डोज को दुगना किया।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: