भोजपुरी फिल्म कर्मा बनाने की शुरुवात !

Karma

आप जानते ही हैं कि राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री मे हमारी कोशिश रही है हमेशा कुछ नया करने की ।
ज़िद्दी आशिक़ जैसी फॉर्मूला मसालेदार फ़िल्म के बाद बैंड बाजा वाले की प्रेम कहानी हो (जान तेरे लिए)- गधे के इंसान बनने की कहानी हो (विधायक जी), 'बुड़बक' मे कॉलेज लाइफ की मस्ती हो , जब प्यार किसी से होता है की कुँवारी माँ हो या 'ग़दर' का हेलीकॉप्टर हो, 'पाकिस्तान मे जय श्री राम' मे तीन तलाक़ और गौरक्षा जैसे सामयिक मुद्दों को छुआ गया है तो 'मिशन पाकिस्तान' में आतंकवाद और प्यार की कश्मकश है।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हमारी अगली फिल्म ' कर्मा ' एक मल्टी स्टारर फ़िल्म होगी, जिसमे 3 हीरो - 3 हीरोइन होंगे । कर्मा की कास्टिंग शुरू हो गई है, 1 हीरो - हीरोइन फाइनल हो चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है, कोशिश रहेगी कि 15 अगस्त को आपके सामने कर्मा की पूरी स्टार कास्ट घोषित कर दी जाए , उसके बाद जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी । निर्देशन और संगीत की कमान एक बार फिर रमाकान्त प्रसाद के अनुभवी हाथों में होगी, बाकी की टीम लगभग वही रहेगी जो मेरे साथ हमेशा रहती है ।
फ़िल्म की ज़रूरत के हिसाब से सभी हीरो मार्केट के स्थापित हीरो ही होंगे, यदि कोई मेरी फिल्म में काम करने / दिलाने के लिए आपसे पैसे की मांग करे तो कृपया मुझे सूचित करें अथवा पुलिस मे शिकायत करें, मेरी कंपनी मे भीख मांग कर फिल्मे नही बनाई जाती, ऐसे चोरों से सावधान रहें ।


Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: