"पागल दिलवा भइल तोहरे प्यार में" भोजपुरी की एक बेहतरीन आने वाली पिक्चर है जिसका शूटिंग इन दिनों बहुत जोर शोर से चल रहा है. इस फिल्म के निर्देशक चन्दन सिंह और फिल्म के निर्माता पिंटू सिंह है. चन्दन सिंह बताते है की फिल्म बहुत ही साफ़ सुथरी होगी और भोजपुरिया फूहड़पन से दूर होगी। ऐसा उम्मीद की जा रही है की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल होगी।
0 टिप्पणियाँ: