फिल्म ''ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी'' की शूटिंग बिहटा बिहार में

 फिल्म  ''ये इश्क़ बड़ा बेदर्दी'' की शूटिंग बिहटा बिहार में

फिल्म की हीरोइन गुंजन ने बताया कि पटना तो कई बार आई पर बिहटा पहली बार आई हूं। शूटिंग देखने भीड़ उमड़ रही है। परेशानी तो हो रही है, लेकिन अच्छा लग रहा है। पहली बार किसी फिल्म के सेट पर मैं मां के साथ आई हूं। बहुत खुशी भी हो रही है।इस फिल्म के बारे में गुंजन पन्त ने बताया कि मैं राधा का किरदार निभा रही हैं। दो फिल्मों में लगातार किरदार का नाम मेरा राधा ही है। इससे पहले की फिल्म "हर हर महादेव" में भी मेरा नाम राधा ही था। इस फिल्म के हीरो एक्टर रोहित राज हैं जो बहुत ही मेहनती इन्शान है !
इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार है -रानी चटर्जी, गुंजन पन्त, रोहीत राज,पंकज मेहता, राज प्रेमी, सी.पी.भट, राहुल श्रीवास्तव,आशीष यादव, लालधारी रंजय बावला, जनार्दन सिंह आदि है ! इस फिल्म के निर्देशक राम यादव है और निर्माता शिव जी और बी.एन.यादव, सिनेमेटोग्राफर बबलू गद्दी, लेखक रामचंद्र सिंह और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! अभी कुछ दिन और इस फिल्म की शूटिंग बिहटा की जाएगी बाकि गानो की शूटिंग मुम्बई में की जाएगी ! इस फिल्म में सी.पी.भट और राहुल श्रीवास्तव का जबर जस्ट कॉमेडी आप लोगो को हँसने पर मजबूर कर देगी !


Previous Post
Next Post

post written by:

0 टिप्पणियाँ: