प्रदीप पांडेय चिंटू की 'मोहब्बत ' का ट्रेलर रिलीज़ !

प्रदीप पांडेय चिंटू की 'मोहब्बत ' का ट्रेलर रिलीज़ !
भोजपुरी फिल्मो के चहिते कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू की खूबसूरत फिल्म 'मोहब्बत' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. यूट्यूब पर वेव म्यूजिक चैनल पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसे दर्शक काफी भारी मात्रा में देख रहे है और पसंद कर रहे है. कृष्णा दीप एंटरटेनमेंट व् लक्ष्मि मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्मात्री माया यादव व् हरिश्चन्द्र बी कनोजिया है वही फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह द्वारा किया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को देख अंदाज लगाया जा सकता है की फिल्म में एक तरफ जहा चिंटू और काजल यादव की मोहब्बत नजर आएगी तो वही इस मोहब्बत को जितने के लिए दुश्मनो से लड़ते दिखेंगे चिंटू. फिल्म में काजल और चिंटू की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नजर आ रही है जिसे दर्शन यक़ीनन फिल्म में बेहद पसंद करेंगे .
फिल्म के ट्रेलर में खलनायकी में अवधेश मिश्रा और अयाज़ खान का अंदाज भी दर्शक काफी पसंद कर रहे है. फिल्म के गाने काफी अच्छे है. फिल्म के गाने भी काफी मधुर है है जिसमे संगीत घुंघरू जी द्वारा दिए गए है और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह व् श्याम देहाती ने. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ और मुम्बई के कई सुन्दर लोकेशनो पर शूट की गयी है! फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है. फिल्म होली के मौके पर रिलीज़ की जा रही है

post written by:

Related Posts

0 टिप्पणियाँ: